Gautam गंभीर को समन जारी करने पर फैसला सुरक्षित

दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर आप नेता ने दायर की याचिका

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में आप नेता आतिशी मार्लेना की ओर से दायर याचिका पर गौतम गंभीर को बतौर अभियुक्त समन जारी करने के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की कोर्ट ने आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 अक्टूबर को फैसला सुनाने का आदेश दिया। पिछले 25 अगस्त को निर्वाचन आयोग के दो अधिकारियों शाह नवाज और अक्षय मराठे ने अपना बयान दर्ज कराया था। पिछले 14 अगस्त को आतिशी मार्लेना ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था।

याचिका में आतिशी ने कहा है कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है। याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता राजेंद्र नगर-39, पार्ट नंबर 43, सीरियल नंबर 285 और इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी एसएमएम 1357243 बताया है। आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौतम गंभीर का एक और वोटर आईकार्ड है जिस पर करोल बाग-23, पार्ट नंबर 86, सीरियल नंबर 87 इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी आरजेएन 1616218 है। हालिया लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी मार्लेना को हराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com