मनमोहन की टेबल पर धूल फांकती रही फाइलें, पीएम बनते ही नमो ने खोली : आरके सिन्हा

शेखपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जैसे विशाल देश की प्रगति और विकास का कारवां आगे बढ़ा है तो उसे बिहार की धरती पर जन जन तक पहुंचाने की मुहिम भी तेज हो गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने विगत दो अक्टूबर से बिहार के बेतिया से पदयात्रा की शुरुआत की तो लोग जुड़ते गए और अब इस पदयात्रा ने जनांदोलन का स्वरूप ले लिया है। बेतिया से होते हुए राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की पदयात्रा कई जिलों से गुजरने के बाद रविवार को शेखपुरा पहुंची। यहां सांसद सिन्हा का कई जगह गर्मजोशी से स्वागत किये गए। शेखपुरा जिले में रविवार देर शाम को आयोजित सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा किये जा रहे बापू के सपनों के संदेश जन जन तक पहुंचाने के साथ राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा जब स्थानीय परिसदन पहुंचे तो पत्रकारों का समूह भी उनसे मिलने पहुंचा और यह सिलसिला सोमवार की सुबह तक जारी रहा।

परिसदन में प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधियों से सांसद आरके सिन्हा ने बातचीत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को उनके तथाकथित अनुयायियों ने तहश तहश कर दिया। उनके एक भी सिद्धांतों को माना तो नहीं ही बल्कि और उसके उल्टे कार्यों को अंजाम देकर बापू के सपनों पर कुठाराघात किया। देशी गायों के महत्व और उसे पालने व संरक्षित करने को लेकर 1935 में गांधी जी इंदौर गए थे और फिर देशी गाय को गौ माता मानकर उसे पालने की बात कही थी। गांधी जी ने गौ माता का महत्व भी बताया था। बावजूद इसके देशी गायों को गौ माता के रूप में पालने की दिशा में कार्य आगे नही बढ़े और नतीजा हुआ कि देश मे नीलगाय और सुअर के क्रॉस के बाद विकसित हुई गायों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई और देशी गायों की संख्या घटती गई।

राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि चार पीढ़ियां गुजर गई किन्तु बापू के सपनों को पूरा करने की कभी न कोशिशें हुई और न ही कभी इसके लिए प्रयास ही किये गए। गांधी जी की बुनियादी शिक्षा को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास केंद्रों की स्थापना करके जहां पूरा किया है वही स्वच्छता के सपने को भी उन्होंने पूरा किया है और घर घर शौचालय बना कर बीमारियों पर अंकुश लगाए गए हैं। बापू के सभी सपनों को पूरा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है और देश आज प्रगति की नई उंच्चाइयों को छूने की तरफ आगे बढ़ रहा है। राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि जनता को जानने का अधिकार है कि कल की सरकारों ने गांधी के सपनों को कैसे दफन किया और आज नरेंद्र मोदी कैसे उन सपनों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बापू का रामराज और मोदी का सु राज के आगाज के साथ बिहार की धरती पर चल रही मेरी पदयात्रा नरेंद्र मोदी के कार्यों को ले जनता तक पहुंचाने और बापू के साकार हो रहे सपने का संदेश देने में मील का पत्थर साबित होगी।

आरके सिन्हा ने कहा कि गांधी को गांधी बिहार ने बनाया। एम के गांधी और फिर मोहन दास करम चंद गांधी के नाम से जाने जाने वाले गांधी जी 10 अप्रैल 1917 को पहली बार पटना पहुंचे और फिर 22 अप्रैल 1917 को बेतिया से होते हुए तिनकठिया नील की प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया और यही से मोहन दास करमचंद गांधी गांधी बने,महात्मा बने,बापू बने और फिर राष्ट्रपिता बने। सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि पूर्व की सरकारों और गांधी जी के तथाकथित अनुयायियों ने कैसे बापू के सपनो को तहश नहश किया और कैसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू के सपनो को पूरा कर रहे हैं,यही तो लोगो को बताने गांव गांव निकला हूं और इसीलिए इस पदयात्रा का नाम बापू का रामराज,मोदी का सु राज रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com