पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद कई दिनों तक पूरे शहर में जलजमाव की समस्या बनी रही, जिसे लेकर शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला और उनके इस्तीफे की मांग की.
समाजवादी नेता लोकनायक प्रकाश नारायण की 117वीं जयंती के मौके पर महागठबंधन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिहार को बर्बाद करने में नीतीश कुमार सबसे बड़े दोषी हैं. तेजस्वी ने कहा कि नैतिकता का बहाना बनाकर नीतीश कई बार गवर्नर हाउस जा चुके हैं (अपना इस्तीफा सौंपने).
पटना में जलजमाव की समस्या के लिए तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर पटना नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि निगम में पिछले कई वर्षों से अब तक 400 करोड़ का घोटाला हो चुका है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में जलजमाव की वजह से उन्हें भी हाफ पैंट में अपना घर छोड़कर निकलना पड़ा