आरएसएस का लक्ष्य पूरे समाज को संगठित करना: मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस का लक्ष्य सिर्फ हिंदू समुदाय को बदलना नहीं हैं, बल्कि देश में पूरे समाज को संगठित करना है. साथ ही हिंदुस्तान को बेहतर भविष्य की ओर ले जाना है.

शनिवार को बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सबसे सही तरीका यह है कि अच्छा व्यक्ति तैयार किया जाए, जो समाज और देश को बदलने में अहम भूमिका निभा सके.

संघ प्रमुख ने समाज में बदलाव को जरूरी बताया और कहा कि कहा कि 130 करोड़ लोगों को बदलना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अच्छे व्यक्ति तैयार करना जरूरी है, जो स्वच्छ चरित्र का हो और हर गली, हर कस्बे में नेतृत्व करने की क्षमता रखता हो.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com