रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस छह साल से फरार इस्लामिक स्टूडेंट्स मूवमेट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को गिरफ्तार कर शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंच गई। आरोपित को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से पुलिस इस आतंकी की तलाश कर रही थी। साल 2013 में सिमी के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आरोपित अजहर रायपुर से भागकर सऊदी चला गया था। कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस को अजहर के हैदराबाद में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राजधानी से पुलिस और एटीएस की टीम हैदराबाद रवाना हुई। टीम ने उसे हैदराबाद में दबोच लिया।
अजहर वर्ष 2013 में सिमी के छत्तीसगढ़ चीफ उमेर सिद्दीकी के संपर्क में आया था। रायपुर में सिमी के दो कुख्यात सदस्यों समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी। राजातालाब और पंडरी इलाके में अलग-अलग छापे मारकर सिमी के दो सदस्यों उवैर सिद्दीकी और अब्दुल वहीद को गिरफ्तार किया गया था। दोनों रायपुर में किराये का मकान लेकर रहते थे। एक कोचिंग क्लास और दूसरा ऑटो चलाता था। गिरफ्तार सभी आतंकी बिहार ब्लाॅस्ट मामले में शामिल थे।