Ramnagar Ramlila : राज्याभिषेक की भोर आरती देख श्रद्धालु हुए निहाल

किले से नंगे पांव निकले पूर्व काशी नरेश के उत्तराधिकारी डॉ.अनंत नारायण सिंह

वाराणसी : विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में शनिवार को राज्याभिषेक की भोर की आरती देखने के लिए लाखों लीला प्रेमी रामनगर किला रोड स्थित अयोध्या रामलीला मैदान में उमड़ पड़े। चौदह वर्ष के वनवास की अवधि में लंका जीत कर अयोध्या लौटे मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला और भोर की आरती की अलौकिक छटा देख श्रद्धालु निहाल हो गये। भोर की आरती के समय मशाल की रोशनी में किले से नंगे पांव पूर्व काशी नरेश के उत्तराधिकारी महाराज डॉ.अनंत नारायण सिंह अयोध्या रामलीला मैदान के लिए निकले तो हर-हर महादेव का जयघोष गूंज उठा।

इसके पहले आधी रात के बाद से ही लीला प्रेमी रामनगर भोर की आरती देखने पहुंचने लगे। हजारों श्रद्धालुओं ने तो शुक्रवार की शाम से ही अयोध्या रामलीला मैदान में राज्याभिषेक की लीला देखने के बाद आसपास डेरा डाल दिया। भोर होते-होते आरती की झलक पाने के लिए आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा। रामनगर चौराहे से दुर्ग होते हुए शास्त्री चौक तक तिल रखने की जगह नहीं बची थी। इस दौरान धक्कामुक्की ठेलमठेल से कई बार असहज स्थिति बनी लेेकिन भगवान के दर्शन की आस में श्रद्धालु टस से मस नहीं हुए। लाल महताबी की रोशनी में भगवान की आरती होने के साथ ही रामनगर का कोना-कोना हर-हर महादेव के पारम्परिक गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। उधर,पूरब दिशा में भगवान भाष्कर की लाली प्रस्फुटित होने वाली थी कि किले के द्वार पर डंका बजने लगा। मशालची मशाल लेकर चल पड़े। उनके पीछे काशिराज नंगे पांव आरती स्थल के लिए सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी कतारबद्ध भीड़ का अभिवादन करते निकले। भीड़ के बीच से सुरक्षा घेरे में उनको अयोध्या जी के मैदान पहुंचाया गया। काशिराज के अयोध्या पहुंचने के बाद महताबी रोशनी में राम दरबार की आरती हुई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com