भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रविवार को हरियाणा के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी. हरियाणा की सियासी जंग में मतदाताओं का भरोसा बरकरार रखने लिए बीजेपी कई बड़े वादे करने का ऐलान कर सकती है. बीजेपी ने 13 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने विजन डॉक्युमेंट संकल्प पत्र को जारी करने का फैसला किया है.
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, तीनों प्रभारी, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत संगठन मंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के संकल्प पत्र को बनाने के लिए 1.70 लाख सुझाव आएं हैं, जिन्हें संकलित कर ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ संकल्प पत्र बनाया गया है. संकल्प पत्र की लॉन्चिंग के मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, सह-प्रभारी भूपेंद्र सिंह और हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन समेत पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.