कैबिनेट मंत्री बोले, यूपी में होगा 18 लाख रोजगार का सृजन
नोएडा : एक जिला एक उत्पाद योजना से उत्तर प्रदेश में 18 लाख नए रोजगार का सृजन होगा। यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में आयोजित किए गए दो दिवसीय रेडीमेड गारमेंट्स प्रदर्शनी के समापन के दौरान शुक्रवार को कहीं। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद से महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज को बल मिलेगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का मकसद जिले के उद्यमी का आपस मिलना और उनके बीच के समस्या को बात करके दूर करना है। सरकार का काम केवल रिबन काटना नहीं होता, नई नीतियां लाना भी उनका काम है जिसके माध्यम से जनता को लाभ पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री ने आंकड़ा बताते हुए कहा कि पहले की योजनाओं में तीन हजार आठ सौ करोड़ से सरकार की मदद से साढ़े आठ लाख रोजगार उत्पन्न हुए। ऐसे में जब दो लाख करोड़ का इन्वेस्ट हुआ है तो प्रदेश में 18 लाख नए रोजगार उत्पन्न होंगे। सिंह ने छोटे व्याारियों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन के रूप में चेक और मजदूरों के स्किल को बढ़ाने के लिए टूल किट भी बांटे। सेक्टर 62 के एक्सपो सेंटर में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमे जिला गौतमुद्धनगर के अलग—अलग जगहों से उद्यमियों ने अपने उत्पाद के साथ हिस्सा लिया था।