बस्ती पहुंचे कानून मंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना
बस्ती : उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को बस्ती में दिवंगत छात्र नेता कबीर तिवारी के गांव ऐंठी पहुंचे। यहां कानून मंत्री ने उनके परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। कानून मंत्री ने कहा कि वह इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। इसमें पुलिस की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। इस दौरान बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मांग की कि उनके खिलाफ 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की बस्ती में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में कबीर के समर्थक उग्र हो गए और शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।