राष्ट्रीय महासचिव का तीन दिवसीय दौरा 14 से, प्रशिक्षण की तैयारी
रायबरेली : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा जुटी हुई है। इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के गठन के बाद अब इन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है। रायबरेली के भुएमऊ स्तिस्थ गांधी परिवार के आवास में अगले सप्ताह सोमवार (14 अक्टूबर) से तीन दिन तक पार्टी के नेता कांग्रेस को मजबूत करने का पाठ पढ़ेंगे। हालांकि इस पूरे आयोजन को गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इसकी तैयारी तेजी से चल रही है और 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खुद प्रियंका वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 16 अक्टूबर को होगा। कई सत्रों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बांटा गया है। जिसमें कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ प्रदेश के नेताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते 7 अक्टूबर को ही प्रदेश की कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया था और एक सप्ताह में ही इनके प्रशिक्षण के आयोजन से पता चलता है कि प्रियंका वाड्रा प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि रायबरेली में इस आयोजन के पीछे जानकारों का मानना है कि इसका उद्देश्य प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को मजबूत करना है। वैसे 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी इसी भुएमऊ स्तिथ आवास में पूरे प्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवारों और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक हुई थी और यहां नेताओं का जमावड़ा लगा था।