इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने शुक्रवार को चौधरी चानी मिल मामले में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि शरीफ अल अजीजिया मिल भष्ट्राचार केस में सात साल की सजा काट रहे हैं। जवाबदेही ब्यूरो के अध्यक्ष ने नए धनशोधन मामले में शरीफ के खिलाफ वारंट जारी किया था। लाहौर ब्यूरो की टीम कोट लखपत जेल में शरीफ से मुलाकात करेगी और उन्हे जवाबदेही अदालत ले जाएगी। जवाबदेही ब्यूरो ने चौधरी शुगर मिल मामले में 8 अगस्त को नवाज की बेटी मरियम और उनके भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्ततार किया था। यह दोनों अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत पर हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री और खरीद की आड़ में मनी लॉड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।