कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष शैलजा कुमारी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया. कांग्रेस ने 24 घंटों में किसानों के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को मुफ्त बिजली और फसल बीमा की एकमुश्त किस्त देने का वादा किया. कांग्रेस ने प्राकृतिक आपदाओं सूखा, बाढ़ आदि से फसल खराब होने पर 12000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए. गरीबी की रेखा से नीचे की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा खर्च के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा हरियाणा सरकार की सभी नौकरियों व निजी संस्थानों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. महिलाओं को संपत्ति हाउस टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी.