बीते दो महीनों से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की आर्थिक सुस्ती को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती समेत कई बड़े फैसले लिए गए हैं. लेकिन सरकार की इन कोशिशों के बावजूद ऑटो इंडस्ट्री की मंदी बरकरार है.
दरअसल, वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया है कि सितंबर में कारों की बिक्री एक बार फिर लुढ़की है. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 23.69 फीसदी गिर गई है तो वहीं कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 62.11 फीसदी की गिरावट आई है.
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में पैसेंजर्स व्हीकल्स के प्रोडक्शन में करीब 19 फीसदी की गिरावट आई है जबकि डोमेस्टिक सेल्स 23.69 फीसदी लुढ़क गया है. सितंबर के महीने में कुल 2,23, 317 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई है. जबकि 2,79,644 पैसेंजर्स व्हीकल्स का प्रोडक्शन हुआ है.