गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर कस्बे में बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस ने पटाखा बनाने वाले घरों में संयुक्त छापेमारी करके एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के अवैध पटाखा बरामद किये। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है और चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। लोनी क्षेत्र के एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि फर्रूखनगर में दीपावली के लिए घर-घर में अवैध रूप से पटाखे बनाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 14 घरों से अवैध पटाखा और बारुद बरामद किया है। एसडीएम ने बताया कि इन लोगों ने अपनी व परिवार की जान की परवाह के बगैर बेड के नीचे, फ्रिज के अंदर और पलंग के अंदर भी अवैध पटाखे बनाकर रखे हुए थे और कच्चा माल गंधक आदि भी छिपाकर रखा था। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।