समाज की नौ शक्तियों को किया सम्मानित
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दुर्गा पूजा एवं दशहरा का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। विकल्प खण्ड, गोमतीनगर स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पण्डाल में मंगलवार को सुबह सिंदूर की होली खेलकर मां को विदा किया गया। एनीरा सिन्हा (वर्षा) संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, लीपिका उकील, अनुपम सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव सहित कमेटी के सभी सदस्यों तथा भक्तगणों ने पूजा अर्चना एवं सिंदूर की होली खेलकर मॉ को विदा किया।
शाम को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के मंच पर स्वतन्त्र देव सिहं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा विधायक बीकेटी अविनाष त्रिवेदी ने बीकेटी समाज की नौ शक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें गायिका सुरभी रंजन, चित्रकार शीला शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता रमा तिवारी, साहित्यकार निवेदिता श्रीवास्तव, नृत्यागंना गिन्नी सहगल, पत्रकार राखी निगम, खिलाड़ी एकता मैसी (मार्शल आर्ट टाईकान्डो), योग शिक्षिका शशी दिक्षित, रंग मंच कलाकार अनीता वर्मा को सम्मान पत्र मोमेन्टो तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।