दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना पुलिस की दशहरा की देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस के रुकने के इशारा करने पर बदमाशों ने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी और भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कुछ दूरी पर इलाके के जंगल चौराहे के पास बदमाशों को घेर लिया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश की टांग में जा लगी और बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश का एक साथी मोके से फरार हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और अवैध हथियार बरामद कर लिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ आतिश कुमार ने बताया कि थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा बीती रात विजय दशमी को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान मोरटी चौराहे के पास लाल रंग की बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा पुलिस टीम ने किया.