फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। गोलीबारी में राजेपुर थाने का एक दरोगा और एक बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, छह कारतूस, 4 खोखे और दो बाइक मिली हैं। पकड़े गए तीन बदमाश पड़ोसी जिला शाहजहांपुर व एक पीलीभीत का रहने वाला है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि जिला फतेहगढ़ के राजेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जमापुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर रहे थे। इस दौरान स्वाट टीम प्रभारी भी वहां पहुंच गए। स्वाट टीम प्रभारी को सूचना मिली कि 28 सितम्बर को रोडवेज बस में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश पूर्व विधायक महरम सिंह के सुनसान बाग में बने खंडहर में मौजूद हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर और स्वाट टीम प्रभारी जवानों के साथ वहां पहुंच गए। खंडहर को घेरकर बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा गया तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से उप निरीक्षक संदीप कुमार घायल हो गए। उनके दांए हाथ में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर जयंती प्रसाद गंगवार, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व अन्य मोर्चा संभालकर आत्मरक्षा में गोली चलाई। स्वाट टीम प्रभारी की गोली से बदमाश डोरीलाल घायल हो गया। डोरीलाल को गोली बांये पैर के घुटने के नीचे लगी। गिरफ्तार बदमाशों में शाहजहांपुर के डोरीलाल, बालकराम, सुग्रीव और महाराष्ट्र का पोपट शामिल है। पोपट पीलीभीत जिले में रह रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।