दीपावली पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. बाजारों की रौनक और अंधेरा दूर करने के लिए सरकार जनपदों के साथ-साथ गांवों में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देगी. यूपी पावर कॉरपोरेशन ने इसके लिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं.
यूपी पावर कॉरपोरेशन के रविवार को जारी शेड्यूल के मुताबिक दुर्गापूजा, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी. इस दौरान लोकल फॉल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है.
पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग काफी नीचे चली गई थी लेकिन अब एक बार फिर डिमांड 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है.