गोपेश्वर : पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट 18 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। इसके बाद छह माह भगवान रूद्रनाथ की पूजा उनके गद्दी स्थल गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी। रविवार को नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पढ़कर भगवान रूद्रनाथ के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित की गई। रूद्रनाथ के मुख्य पुजारी मंयक तिवारी ने बताया कि इस वर्ष चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट विधि विधान के साथ प्रातः कालीन पूजा के बाद 18 अक्टूबर को बंद हो जायेंगे तथा उसी दिन रूद्रनाथ की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थान गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में विराजमान होगी। जहां छह माह भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी।