कुर्की की तैयारी, 11 टीमें तलाश में जुटी
शामली : कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उसकी तलाश में पुलिस अधीक्षक की 11 टीमें जुटी हुई है। इसके अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी किये जाने की तैयारी है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मुताबिक विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस की अर्जी पर शनिवार देर शाम को न्यायालय ने कुर्की की कार्यवाही पर अपनी मुहर लगा दी थी। कोर्ट ने विधायक के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की कार्यवाही करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करके उनकी तलाश में पुलिस की 11 टीमों को लगाया है।
सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दर्ज हुए तीन मुकदमों में पुलिस की ओर से 11 सितम्बर को जनपद से चार वारंट हासिल किये गए थे। इसमें एक सर्च वारंट संदिग्ध कार की बरामदगी के लिए, जबकि तीन वारंट उनकी गिरफ्तारी के लिए थे। इसके बाद पुलिस ने उनके घर व कार्यालय पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद से ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दे रही है।