सुल्तानपुर : धम्मौर थाना क्षेत्र के भाईं बजार में बदमाशों ने पूर्व विधायक सफदर रजा खां के भतीजे मजरूब हुसैन को गोली मारकर कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। धम्मौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के मामले में शनिवार की देर रात मजरूब हुसैन को गोली मारकर कर घायल कर दिया है। हुसैन मेंहदी पुत्र इसरार हुसैन उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी भाई थाना धम्मौर का आसिफ पुत्र रियाज से सोनू पुत्र अतीक निवासी लौहर दक्षिण थाना धम्मौर से पुराने मुकदमें की रंजिश थी। जिसमें मजरूब हुसैन मेहदी जेल में बंद था। जो मई में जेल से छूटकर आया है। मजरुब को चेहरे पे गोली लगी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है। मजरुब खतरे से बाहर है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।