राजनाथ सिंह विदेश में भारतीय मूल्यों को बरकरार रखते हुए पेरिस में शस्त्र पूजन (हथियारों की पूजा) करेंगे। दरअसल, मंत्री दशहरे के मौके पर पेरिस में रहेंगे क्योंकि वह आठ अक्तूबर को वहां पहला राफेल विमान प्राप्त करने के लिए जाने वाले हैं। इसी कारण राजनाथ पेरिस में ही यह पूजा करेंगे।
शस्त्र पूजन हिंदुओं की बहुत पुरानी हिंदू परंपरा है जिसमें योद्धा अपने हथियारों और शस्त्रों की पूजा करते हैं। राजनाथ के करीबी रक्षा अधिकारियों ने कहा, ‘अपने गृह मंत्री कार्यकाल के दौरान से राजनाथ हर दशहरे पर शस्त्र पूजन करते हैं। अब रक्षा मंत्री होने के नाते भी वह अपनी इसी परंपरा को जारी रखेंगे।’
मंत्री जल्द ही पेरिस जाने वाले हैं। वह फ्रांस जाकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर सकते है और फिर बोर्डेऑक्स जाएंगे। जहां उन्हें भारत के लिए बनाया गया पहला राफेल विमान सौंपा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन दिनों वह दशहरे के मौके पर प्राचीन और आधुनिक हथियारों का शस्त्र पूजन करते थे।