दुर्गा पूजा पण्डालों में उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना कर सकल कल्याण की कामना

लखनऊ : देशभर में इस समय शारदीय नवरात्र की धूम है। मंदिरों—शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्तगण शक्तिस्वरूपा जगतजननी मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना कर कल्याण की कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार 5 अक्टूबर को विकल्प खण्ड, गोमती नगर स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पण्डाल में सुबह सप्तमी की विधिवत पूजा की गयी। भक्तगण नीरा सिन्हा (वर्षा) संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, लीपिका उकील, अनुपम सिन्हा, अषोक श्रीवास्तव सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना की।

पूजा पंडाल में सामर्थ नारी- सामर्थ भारत भी झलकता है। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा की नवपत्रिका (कोलाबऊ) की पूजा गोमती नदी के कूड़ियाघट पर सुबह की गयी। प्राण प्रतिष्ठा खीचली, खीर, टमाटर की चटनी, परवल की सब्जी का भोग लगाकर, प्रसाद वितरण किया गया। वहीं शाम को मेंहदी, आरती थाल सज्जा, प्रतियोगिता एवं बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहन प्रस्तुत दी गयी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com