उधमपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने दिल्ली-कटरा के बीच शनिवार से विधिवत अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे दिल्ली से कटड़ा के लिए रवाना हुई। यह रेलगाड़ी दोपहर 2 बजे कटरा पहुंची तथा वहां से 3 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी। वंदे एक्सप्रेस के शुरू होने से माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यह गाड़ी 8 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह गाड़ी केवल तीन स्थानों अम्बाला, लुधियाना तथा जम्मू में कुछ देर के लिए रुकेगी। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ किया था तथा आज से यह नियमित तौर पर चलनी शुरू हो गई है। यह सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चला करेगी।