नई दिल्ली. राजस्थान के खिलाफ सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 148.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे. रैना का ये अर्धशतक उनकी टीम की जीत का गवाह तो नहीं बन सका लेकिन इसी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक रन को चुराते वक्त वो मैदान पर खड़े अंपायर से भिड़ गए. रैना की ये टकरार अंपयार इरासमस से हुई, जिसके बाद वो ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो गए.
दरअसल, ये पूरा मामला 10वें ओवर का है. जयदेव उनादकट की दूसरी गेंद की तेजी का फायदा उठाते हुए रैना ने उसे लेग साइड में खेला और रन के लिए दौड़े. इसी बीच रहाणे बड़ी फुर्ती के साथ गेंद पर झपटे और गेंद को विकेट पर हिट किया . रहाणे के डारेक्ट हिट से बचने के अपने प्रयास के दौरान रैना वहां खड़े अंपायर इरासमस से टकरा गए. रैना ने किसी तरह अपना विकेट बचाया और उन्हें 1 रन भी मिल गया.
#CSKvsRR
Raina Mass pic.twitter.com/OoTowDsrIF— Mogambo ✪ ❄️ (@UberHandle) May 11, 2018
#CSKvsRR
Umpire–rajasthan won the match
Raina –abhi hisab brabar kr ke aata hu
Umpire –are Bhai Bhai pic.twitter.com/S561B3pyKq— Tweetholic 🐦 (@AptArpit) May 11, 2018
#CSKvsRR
People's reaction after watching this moment pic.twitter.com/8x4RegaqDR— Tweetholic 🐦 (@AptArpit) May 11, 2018
https://twitter.com/its_tabrez_/status/994995863683383296
https://twitter.com/Binakahelunga/status/994975608294686720
रैना की उपलब्धि
राजस्थान के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर रैना ने इस सीजन अपने 300 रन भी पूरे कर लिए. इस कामयाबी के साथ वो IPL के सभी सीजन में 300 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.