इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. हालांकि इस बार उनके बयान में डर साफ झलक रहा है. इमरान ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कश्मीरियों की मदद करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई भी LoC पार करता है तो भारत दुनिया के सामने उसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार देता है. बता दें कि बॉर्डर पर भारत की सख्ती की वजह से घुसपैठिए सीमा पार नहीं कर पा रहे हैं.

पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार फायरिंग कर घुसपैठियों और आतंकियों की कवर दे रही है, लेकिन भारत की चौकसी के चलते घुसपैठिए बॉर्डर पार नहीं कर पा रहे हैं. जिन आतंकियों ने भी PoK से भारत की ओर आने की कोशिश की है वे सेना के जवाबी हमले में मारे गए हैं. भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

इमरान खान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कश्मीरियों की मदद के लिए कोई बॉर्डर पार करता है तो भारत दुनिया के सामने इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार देता है. इमरान खान ने झूठ का पुलिंदा खड़ा करते हुए कहा है कि कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं.

बता दें कि जम्मू और कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए आज दो महीने हो गए हैं. इस दौरान घाटी में धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. 2 अक्टूबर को सरकार ने कई नजरबंद नेताओं को भी रिहा कर दिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com