सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल कप्तान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सैफ को बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने भारतीय सिनेमा पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान को ‘मेल स्टॉकिंग’ शैली की फिल्में करने वाला बताया।
जूम के को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा मेल स्टॉकर भारतीय सिनेमा की एक शैली बन चुकी है। इस दौरान सैफ ने मजाकिया अंदाज में कहा शाहरुख ने स्टॉकर यानी लड़कियों का पीछा करने वाले के किरदार के दम पर शुरुआत में अपना करियर बनाया।
उन्होंने इस कैटिगरी में ‘रांझना’ में धनुष के किरदार और ‘डर’ में शाहरुख खान के किरदार को रखा। सैफ ने इस बात पर हैरानी भी जताई कि कैसे ऐसे किरदारों पर बेस्ड कहानियों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है।
सैफ ने कहा हमारी फिल्मों में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि ऑडियन्स देखना चाहती है, वो हम उन्हें दिखाते हैं और कहीं ना कहीं ये किरदार बाहर देशों की फिल्मों से भी हो सकते हैं। इसका एक कारण ये भी है कि हमने वहां के कॉन्सेप्ट्स भी काफी कॉपी किए हैं।