बिहार में भारी बारिश के बाद बाढ़ और जलजमाव से राहत मिली नहीं और पुनपुन नदी में पानी बढ़ने से मुसीबतें बढ़ गई है। पुनपुन नदी पर रेल पुल के गार्डर पर पानी चढ़ गया है, जिससे पटना-गया रेल रूट पर परिचालन रोक दिया गया है। इसके अलावा बख्तियारपुर-राजगीर रूट पर भी परिचालन रोक दिया गया है।
दुर्गा पूजा के बीच दोनों रेलवे रूटों पर फिलहाल ट्रेनें रोक दिए जाने से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। इन दोनों रेल रूटों से होकर लंबी दूरी की ट्रेनें भी गुजरती है। ऐसे में परिचालन रोक दिए जाने से रांची, धनबाद, कोलकाता, वाराणसी जानेवाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि ट्रैक से पानी उतरने के बाद ही इन दोनों रूटों पर ट्रेन सेवा शुरू होगी।