विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने के आखिरी दिन से ठीक पहले पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दो दिन पहले ही नितेश राणे ने कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. हालांकि नारायण राणे 2017 में ही कांग्रेस से अलग हो गए थे और उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्षे का बनाया था.
अपना अलग संगठन बनाने के बाद नारायण राणे ने एनडीए में शामिल होने का फैसला भी किया था. नारायण राणे बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा सांसद चुने गए और उनकी कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है. लेकिन अब नितेश बीजेपी में शामिल होने के बाद कंकावली सीट से विधानसभा चुनाव लडेंगे.