पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब से अपने अमेरिका दौरे से वापस लौटे हैं, तभी से उनपर संकटों के बादल छाए हैं. पाकिस्तान में अब लगातार तख्तापलट की अटकलें तेज हो रही हैं, सेना प्रमुख कमर बाजवा खुद व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बीच अटकलें ये भी जारी हैं कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इस सवाल का सामना खुद शाह महमूद कुरैशी को भी करना पड़ा.
पाकिस्तान न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर बात की. इसी दौरान उनसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के पद पर सवाल पूछा गया, इसका जवाब देते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘..हमें बहुमत इमरान खान के नाम पर मिला है, वही हमारी अगुवाई कर रहे हैं ऐसे में ये साफ है कि वही प्रधानमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे.’
दरअसल, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस वक्त इमरान खान की सरकार के खिलाफ ‘फ्रीडम मार्च’ निकल रहा है. पाकिस्तान की एक मुख्य दक्षिणपंथी पार्टी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘अक्षम’ सरकार को अपदस्थ करने के लिए ‘आजादी मार्च’ शुरू करेगी.