नई दिल्ली. फैन तो फैन होता है और वो कहीं भी हो सकता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ऐसा ही एक फैन है जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. सचिन के इस फैन का असली हुनर है उसकी पेंटिंग और अपने इसी महारत के दम पर उसने जो कर दिखाया है उससे हर कोई हैरान है. जेल में कैद इस फैन ने सचिन तेंदुलकर की एक बेशकीमती पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में उसने सचिन के दो तस्वीरों के जरिए उनके पूरे क्रिकेट सफर को दर्शाकर सबका दिल जीत लिया है. कमाल की बात ये है कि कैदी की बनाई इस पेंटिंग को एक प्रदर्शनी में जगह भी मिली है. तिहाड़ में बंद और खुद को सचिन तेंदुलकर बड़ा फैन बताने वाला ये कैदी कौन है ये आपको बताएं उससे पहले जरा एक झलक उसकी बनाई उस शानदार पेंटिंग की भी देख लीजिए.
इस पेंटिंग में सिर्फ 2 तस्वीर है एक तब की है जब सचिन ने शायद पहली बार बल्ला थामा था और दूसरी तब की है जब सचिन ने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज का तमगा हासिल कर लिया था. दो तस्वीरों के जरिए सचिन के क्रिकेट करियर का पूरा इंट्रोडक्शन देने वाली इस पेंटिंग को विनोद नाम के कैदी ने बनाई है जो इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन उसकी इस पेंटिंग को नोएडा में लगी एक प्रदर्शनी में जगह मिली है.
कमाल की बात ये है कि जिस पेंटिंग प्रदर्शनी में कैदी की बनाई सचिन की तस्वीर को जगह मिली उसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया. ये पेंटिंग प्रदर्शनी दरअसल तिहाड़ के कैदियों की बनाई तस्वीरों की ही लगाई गई थी. लेकिन इसमें जो पेंटिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही वो सचिन तेंदुलकर के फैन की पेंटिंग रही.