सऊदी प्रिंस से मिले NSA डोभाल, कश्मीर पर चर्चा

रियाद : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने बुधवार को सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ ही डोभाल ने क्राउन प्रिंस से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर भारत का पक्ष रखते हुए इस पर भारतीय दृष्टिकोण और कार्रवाई के बारे में गहन चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, क्राउन प्रिंस ने वार्ता के दौरान जम्मू कश्मीर पर भारत के कदम का समर्थन किया। उन्होंने डोभाल से कहा कि सऊदी अरब जम्मू और कश्मीर में भारत के दृष्टिकोण और कार्यों को समझता है। सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ डोभाल की यह बैठक तकरीबन दो घंटे तक चली। इसके अलावा अजित डोभाल ने सऊदी अरब के अपने समकक्ष मुसैद अल ऐबन के साथ भी मुलाकात की।

डोभाल दो प्रमुख खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इन दोनों देशों के साथ भारत के अच्छे रिश्ते हैं। इस मुलाकात के दौरान उनके बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के दौरे के डोभाल की मुलाकात मोहम्मद बिन सलमान के साथ हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में भाग लेने से पहले सऊदी अरब का दौरा किया था। इस यात्रा के दौरान डोभाल से संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत हो सकती है। डोभाल की इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com