सीएमएस के अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में जुटेंगे 17 देशों के बाल गणितज्ञ

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा 13 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आई.टी.एम.ओ.-2019) में प्रतिभाग हेतु 17 देशों के बाल गणितज्ञ लखनऊ पधार रहे हैं। ओलम्पियाड का उद्घाटन 13 अक्टूबर, सोमवार को सायं 5.00 बजे उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उद्घाटन समारोह सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में होगा जबकि समस्त प्रतियोगिताएं व समापन समारोह सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे। इस ओलम्पियाड में 17 देशों फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यू.ए.ई., बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत से लगभग 700 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में देश-विदेश के प्रख्यात गणितज्ञ भी पधार रहे हैं जो गणित प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने के अलावा देश-विदेश के बाल गणितज्ञों का मार्गदर्शन भी करेंगे। इन प्रख्यात गणितज्ञों में डा. सिमोन एल चुआ, लेखक एवं शिक्षाविद्, फिलीपीन्स एवं प्रो. वेन सीन सन, चेयरमैन, आई.एम.सी. एक्जीक्यूटिव बोर्ड, ताईवान प्रमुख हैं। आई.टी.एम.ओ.-2019 के अन्तर्गत देश-विदेश के बाल गणितज्ञ इण्डिविजुअल कान्टेस्ट, टीम कान्टेस्ट एवं पजल चैलेन्ज आदि प्रतियोगिताओं में अपने गणित ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही प्रख्यात गणितज्ञों से गणित के गुर भी सीखेंगे व मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com