महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमेरिकी ग्रुप फोर्ड मोटर के बीच करार हुआ

प्रमुख भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमेरिकी ग्रुप फोर्ड मोटर के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत दोनों कंपनियां 1925 करोड़ रुपये के निवेश से संयुक्त उपक्रम (JV) बनाएंगी. यह जेवी अमेरिकी ऑटो कंपनी के उत्पादों को भारत में विकसित करेगी और उसकी मार्केटिंग और वितरण करेगी.

इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच करार पर दस्तखत हुए हैं. संयुक्त उपक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्सेदारी फोर्ड की होगी.

इसके अलावा, यह संयुक्त उपक्रम कंपनी फोर्ड और महिंद्रा ब्रांड के वाहनों को दुनिया के उभरते बाजार में ले जाएगा और उसकी मार्केटिंग और वितरण करेगा. इस सौदे के तहत फोर्ड के भारतीय कारोबार को संयुक्त उपक्रम में हस्तांतरित करने पर विचार किया जा रहा है.

कंपनी की चेन्नई और साणंद में असेंबली प्लांट हैं. हालांकि फोर्ड साणंद में इंजन प्लांट का परिचालन और ग्लोबल बिजनेस सर्विस यूनिट, फोर्ड क्रेडिट और फोर्ड स्मार्ट मॉबिलिटी अपने पास रखेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com