गांधीजी को हम सबको देखना, समझना तथा अपने आचरण में उतारना चाहिए: मोहन भागवत

देश में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बापू को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस अवसर पर संदेश लिखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

RSS के ट्विटर अकाउंट पर मोहन भागवत के संदेश को ट्वीट किया गया. अपने संदेश में मोहन भागवत ने लिखा, ‘स्व’ के आधार पर भारत की पुनर्रचना का स्वप्न देखने वाले तथा सामाजिक समता और समरसता के संपूर्ण पक्षधर, अपनी कथनी का स्वयं के आचरण से उदाहरण देने वाले, सभी लोगों के लिए आदर्श पूज्य गांधीजी को हम सबको देखना, समझना तथा अपने आचरण में उतारना चाहिए.’

 मोहन भागवत ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हिंदी अखबार में लेख भी लिखा है और उनके योगदान को याद किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com