चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे हैं. वह अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी.
इस बीच तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है. सुरक्षा के लिहाज से तटों पर पानी से जुड़ी स्पोर्ट्स गतिविधियों को रोक दिया गया है.
दोनों नेताओं के बीच शिखर बैठक से जुड़े कार्यक्रम 11 से 13 अक्टूबर तक होने हैं. इसके लिए कोवलम से महाबलीपुरम तक 20 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दौरान यह यात्रा होने तक यहां पर किसी को सर्फिंग, पैडलिंग, डाइविंग या तैरने की अनुमति नहीं दी गई है.