दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेच पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। मानपुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेशचंद मीणा ने बताया कि पाली जिले के साण्डेराव के चाणोद गांव से एक परिवार के 18 लोग हरिद्वार-सोरों में एक बुजुर्ग का अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे। इस दौरान बालाजी मोड़ के पास जीप चालक को नींद की झपकी आने से जीप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पाच लोगों की मौत हो गई। घायलों को सिकराय व दौसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से पांच गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक व घायल पाली जिले के साण्डेराव के रहने वाले हैं। हादसे में मनोज घांची, वाघाराम घांची, पूनी देवी, नाजु देवी व पुष्पा देवी की मौत हो गई। घायल मोहनराम, खुशबु, सोनू, चालक धर्माराम व एक महिला का एसएमएस अस्पताल जयपुर में ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। सभी मृतक व घायल रिश्तेदार हैं। दोपहर बाद परिजनों के सिकराय व दौसा अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।