देश की पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को CM योगी दिखायेंगे हरी झंडी

विदेशी यात्रियों के लिये ट्रेन में खास व्यवस्था, 60 दिन पूर्व हो सकेगा सीट का आरक्षण

वाराणसी : देश की पहली निजी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक चलने वाली पहली निजी तेजस ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने मंगलवार को बताया कि तेजस लखनऊ से दिल्ली के सफर को 6 घंटे 15 मिनट में तय कर लेगी। लखनऊ से तेजस सुबह 6.10 बजे चलकर 12.25 बजे यात्रियों को दिल्ली पहुंचा देगी। ट्रेन बीच में सिर्फ कानपुर और गाजियाबाद में ही रुकेगी। उन्होंने बताया कि तेजस, भारतीय रेल की पूरी तरह आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली पहली ट्रेन है। उन्होंने बताया कि इस रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस से 20 मिनट कम तथा अन्य ट्रेनों से लगभग दो से ढाई घंटे कम है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में सीट आरक्षण 60 दिन पूर्व कराया जा सकता है। आरक्षण आई.आर.सी.टी.सी. की बेवसाइड या मोबाइल एप ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट‘ द्वारा ही बुक किया जा सकता है। यात्री आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेन्ट से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे आरक्षण काउण्टर से इस ट्रेन के लिये बुकिंग नहीं होगी।

रेन में खानपान की सुविधायें उच्च गुणवत्ता की होगी जो एयर लाइन्स की तर्ज पर ट्राली द्वारा सर्व की जायेगी जिसका चार्ज टिकट में सम्मिलित होगा। इसके अतिरिक्त फ्री चाय एवं काफी हेतु वेंडिंग मशीनें लगायी गयी है। ट्रेन के प्रत्येक कोच में आर.ओ. वाटर फिल्टर लगाये गये है। यात्रियों को सुबह वेलकम टी, ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, शाम को हाई टी, डीनर इत्यादि यात्रा प्रोग्राम के अनुसार सर्व किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ से कानपुर का सफर एसी चेयर कार में महज 320 रुपये में पूरा किया जा सकेगा और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यात्रियों को 630 रुपये का किराया देना होगा। दिल्ली से कानपुर जाने कि लिए एसी चेयर कार का किराया 1,155 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,155 रुपये रहेगा। उधर लखनऊ से गाजियाबाद के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये देना होगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों को उच्चकोटि की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए नये-नये कदम उठा रहा है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि 00501 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का उद्घाटन 04 अक्टूबर शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन पर 09.30 बजे होगा। ट्रेन लखनऊ से प्रस्थान कर कानपुर 10.45 बजे, गाजियाबाद से 15.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.00 बजे पहुंचेगी। तेजस एक्सप्रेस का नियमित संचालन नई दिल्ली से 05 अक्टूबर से तथा लखनऊ जंक्शन से 06 अक्टूबर, 2019 से किया जायेगा। नियमित गाड़ी के रूप में 82501 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस सप्ताह छह दिन (मंगलवार छोड़कर) लखनऊ जंक्शन से 06.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर से 07.25 बजे, गाजियाबाद से 11.47 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.25 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 82502 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) नई दिल्ली से 15.35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 16.11 बजे, कानपुर 20.40 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन 22.05 बजे पहुंचेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com