सच्चाई, कार्य की पवित्रता एवं दृढ़ निश्चय ही सफलता के सूत्र : चौधरी उदयभान सिंह

गांधी जयन्ती पर सीएमएस में रंगारंग कार्यक्रम, शिक्षकों ने निकाली ‘प्रभात फेरी’

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा एकता, शान्ति, सत्य, अहिंसा के विचारों को विश्व के कोने-कोने में प्रवाहित करने का आह्वान किया। समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी उदयभान सिंह, राज्यमंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलन कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी सकारात्मकता में विश्वास करते थे और सकारात्मकता से ही सफलता मिलती है। सच्चाई, कार्य की पवित्रता एवं दृढ़ निश्चय, यही सफलता के सूत्र हैं। सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. राष्ट्रपिता के विचारों को लगातार आगे बढ़ा रहा है और आने वाली पीढ़ियों में अच्छे विचार भर रहा है और यही वक्त की जरूरत है।

इससे पहले, गाँधी जयन्ती एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह में सी.एम.एस. शिक्षकों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अहिंसा की भावना को सारे विश्व में प्रवाहित प्रचारित किया। समारोह की शुरुआत गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत ‘वन्दे मातरम्’ एवं ‘स्कूल प्रार्थना’ से हुई। इसके उपरान्त सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना, संगीत शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत बापू के सुमधुर भजनों, नृत्य नाटिका एवं कव्वाली आदि प्रस्तुतियों ने अभूतपूर्व समां बाँधा एवं सम्पूर्ण ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और सदैव रहेंगी। समारोह के अन्त में विद्यालय की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कार्यक्रम के अत्यन्त सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिक शिक्षा का आज के परिप्रेक्ष्य में विशेष महत्व है क्योंकि इसी के माध्यम से भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण संभव है।

महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर ही मिलेगी विश्व एकता की मंजिल -डा. जगदीश गाँधी

इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि महात्मा गाँधी के आदर्शो पर चलकर ही विश्व एकता की मंजिल मिलेगी। महात्मा गाँधी ने कहा था कि आधुनिक विश्व की समस्याओं को सुलझाने के लिए विश्व शान्ति की यह मांग है कि सभी सम्प्रभु देशों को एकजुट होकर एक वर्ल्ड फेडरेशन की स्थापना करनी चाहिए। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि महात्मा गाँधी द्वारा सोचे गये विश्व फेडरेशन (विश्व संसद) के सपने को साकार किया जाए। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी विश्व के 2.5 बिलियन बच्चों की ओर से अपील की कि वे भारत में पूरे विश्व के नेताओं की एक ग्लोबल कान्फ्रेन्स बुलाकर वैश्विक आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं पर परिचर्चा करें और इन्हें सुलझाएं। इस मीटिंग का मुख्य ऐजेन्डा हो कि हम विश्व संसद स्थापित करके विश्व में एक नई राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्था बनाएं, जिसके द्वारा हम विश्व के 2.5 बिलियन बच्चों व आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुन्दर व सुरक्षित बना सकें।

डा. गाँधी ने आगे कहा कि विश्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सुदृढ़ व समर्पित नेता चाहिए जिसने विश्व के सभी बड़े नेताओं के साथ अच्छे व गहरे सम्बन्ध स्थापित कर लिए हैं व अपने आप में वे एक ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक आकर्षक व प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी हैं और उनके आग्रह पर दुनिया के सभी नेता एकजुट हो सकते हैं। डा. गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सी.एम.एस. के 3000 शिक्षकों ने भारत को स्वच्छ व हरा-भरा रखने की प्रतिज्ञा की है और अपने दैनिक जीवन में निरन्तर स्वच्छता की ओर अग्रसर हैं। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. ने स्वच्छ भारत अभियान को अपना एक बड़ा मिशन बनाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com