कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद से ग्रसित : योगी

करनाल में सीएम मनोहर लाल के नामांकन जनसभा को किया संबोधित

हरियाणा विधानसभा चुनाव

करनाल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी मंच पर भारत माता के जयकारों की गूंज सुनाई नहीं देती, क्योंकि कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद से ग्रसित है। कांग्रेस में केवल एक ही परिवार के नारे सुनाई देते हैं। यही परंपरा हरियाणा में भी रही है, क्योंकि यहां भी वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की सत्ता चली है। जातिवाद के नाम पर हरियाणा में किस तरह का तांडव था, इससे पूरी जनता अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐस था कि यहां कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं होता था। निवेशक को निवेश से पहले भारी कीमत चुकानी पड़ती थी। मगर हरियाणा में परिवारवाद की परंपरा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खत्म करके हरियाणवीं एक- हरियाणा एक के नारे के साथ प्रदेश को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नामांकन को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद हरियाणा जिस पहचान को मोहताज था, उसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच साल में दिलाने का काम किया है। प्रदेश के नवजवान, किसान, व्यावसायी और गरीब के हक परिवारवाद की भेंट चढ़ रहे थे, परंतु मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद को खत्म करके देश व दुनिया में हरियाणा को नई पहचान दिलाई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। दशकों से देश में दो विधान व दो निशान की परंपरा चली आ रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृत संकल्प के साथ अनुच्छेद-370 को समाप्त करने का काम किया है।

मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाते हुए तीन तलाक के मुद्दे को भी खत्म किया। भारत की शक्ति का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। यही कारण है कि सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के प्रधानमंत्री ड्रोनाल्ड ड्रंप को भी भारतवासियों को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाना पड़ा। वरना लोग अमेरिका के राष्ट्रपति के आटोग्राफ लेने के भी तरसते थे, लेकिन आज स्थित पूरी तरह उल्टी है। आज भारत दुनिया में महाशक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने करनाल की जनता से आह्वान किया कि वे खुद मनोहर लाल बनकर चुनाव में घर-घर जाकर वोट मांगें और मुख्यमंत्री को पिछली बार की तुलना में दोगुने मतों से विजय बनाने का काम करें।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से आह्वान किया कि वे प्रदेश की पांच साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाएंं। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है। इस अवसर पर हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित करनाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं के विधायक व मंत्री मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com