मुंबई-रायपुर-मुंबई के बीच 222 सीटों वाले विमान का संचालन शुरू

रायपुर : मुंबई-रायपुर के बीच भले ही नई उड़ान का संचालन नहीं किया जा रहा हो, लेकिन एक अक्टूबर से इस सेक्टर में उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। इंडिगो कंपनी मंगलवार से मुंबई-रायपुर-मुंबई के बीच 222 सीटों वाले विमान का संचालन करेगा। वर्तमान में यहां उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सीटों की क्षमता 180 है। मुंबई-रायपुर के बीच उड़ान कम होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है। सुविधा और यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां दो नई उड़ान संचालन करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके लिए ट्रैवल्स कारोबार से लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा भी विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक किसी तरह की कोई घोषणा नहीं हुई।

विंटर शेड्यूल अक्टूबर के अंत में लागू किया जाना है, लेकिन इस सेक्टर में अब रोजाना हर फ्लाइट में 42 ज्यादा यात्री अपना सफर पूरा कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा रोज 180 सीटर विमान का दो बार संचालन किया जाता है, लेकिन अब 222 सीटर फ्लाइट के उड़ान भरने से राहत मिलेगी। दोनों फ्लाइट के माध्यम से रायपुर-मुंबई के बीच 84 अधिक लोग यात्रा कर पाएंगे। वर्तमान में इस सेक्टर में 320 एटीआर फ्लाइट का संचालन होता है, जो मंगलवार से 321 एटीआर के रूप में संचालित की जाएगी। एयरपोर्ट के संचालक राकेश आर. सहाय के मुताबिक सीटों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को किराए में राहत मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com