करिशमा कपूर फैशन आइकन हैं. बॉलीवुड से दूरी बनाए रखने के बाद भी उनका स्टाइल-फैशन चर्चा में बना रहता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने लंदन में आयोजित हुए फैशन शो Confluence-unity of skills, talent and leadership में शिरकत की. यहां पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इंडियन कल्चर और क्राफ्ट और खादी को प्रमोट किया गया. इसी दौरान एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बातचीत की.
बातचीत में खादी का समर्थन करते हुए करिश्मा ने कहा- ‘यहां पर होना बहुत ही अच्छा है. हम यहां महात्मा गांधी की 150 वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने आए हैं. खादी के बारे में महात्मा गांधी ने जो सोच रखी थी, वह एक दूरदर्शी थी. आज हम जहां हैं, यह इतना रिलिवेंट है. हम सस्टेनेंबल फैशन के बारे में बात करते हैं.’
करिशमा कपूर ने कहा- ‘सामान्य रूप से मैं फैशन की शौकीन हूं. जब मैं यंग थी तो अपनी मां और दादी को देखा करती थी वो बहुत फैशनेबल थीं. तब ही से मैं भी फैशन की शोकीन हो गई. अब जब मैं फिल्मों में नहीं हूं तब भी मेरा फैशन सेंस चर्चा में रहता है. ये मेरे लि पर्सनल कॉम्प्लीमेंट है.’