छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद मंगलवार को शाहजहांपुर जेल पहुंच गए हैं। तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें पीजीआई भेजा था।
हालांकि पीजीआई भेजने पर कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया था। एसआईटी ने यौन शोषण के आरोप में चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
आपको बता दें कि छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार शाम 6.30 बजे एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया था। यहां से जेल प्रशासन चिन्मयानंद को लेकर शाहजहांपुर जेल रवाना हुए।
सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि अब उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है। चिन्मयानंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 सितंबर को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान ब्लॉकेज नहीं मिला था।