मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार(29 सितंबर) को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल नयति हेल्थ केयर नामक संस्था चलाएगी. इस संस्था की डायरेक्टर कारपोरेट घरानों से जुड़ीं नीरा राडिया हैं. अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरा राडिया भी नजर आईं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से जारी सूचना में कहा गया,” मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित (मोबाइल अस्पताल) काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं.”
मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पहले योगी और नीरा राडिया की तस्वीर जारी की गई थी. बाद में सोशल मीडिया पर कुछ सवाल उठने के कारण पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया गया. नए ट्वीट में नीरा राडिया की तस्वीर हटाकर सिर्फ अस्पताल की तस्वीरें जारी की गईं. काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में शुरू हुए इस मोबाइल अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ सहित 25 लोगों की टीम उपलब्ध रहेगी. जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को अस्पताल परिसर में ही इलाज मिलेगा. यह अस्पताल सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहेगा.