खाने की शिकायत से चर्चा में आने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव ने अब हरियाणा की राजनीति में कदम रख दिया है. तेज बहादुर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि नई पारी के आगाज के साथ ही तेज बहादुर ने ये ऐलान भी कर दिया है कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन भरने वाले तेज बहादुर यादव ने अब मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ हुंकार भरी है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से आने वाले तेज बहादुर यादव ने जेजेपी और दुष्यंत चौटाला का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि उन्हें करनाल से मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ लड़ने के लिए चुना गया है. यानी वाराणसी से पीएम के खिलाफ पर्चा भरने वाले तेज बहादुर यादव ने अब सीएम के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक तेज बहादुर को खट्टर के खिलाफ टिकट देने पर फैसला नहीं लिया है, लेकिन वो इसकी डिमांड कर रहे हैं.
तेज बहादुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की वाराणसी सीट से पर्चा भरा था. तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था. लेकिन गलत जानकारी देने का दावा करते हुए चुनाव आयोग ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया था और इस तरह वो चाहकर भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाए थे.