पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा: इमरान खान

अमेरिका से पाकिस्तान पहुंचते ही प्रधानमंत्री इमरान खान की खुमारी उतर गई. इमरान ने अपने स्वागत के लिए भले ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जमा करवा लिया था. लेकिन संयुक्त राष्ट्र में उन्हें अपनी कथित कामयाबी का पता था. इसलिए पाकिस्तान पहुंचने के बाद अपने पहले ही संबोधन में इमरान खान ने कहा कि दुनिया चाहे कश्मीरियों के साथ हो या न हो, लेकिन पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा.

सऊदी अरब द्वारा दिए गए जेट विमान में खराबी के बाद पाकिस्तान के पीएम आम मुसाफिर की तरह कमर्शियल फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर पाकिस्तान-तहरीक ए इंसाफ के नेताओं ने इमरान की तारीफ में कसीदे पढ़े. जब इमरान के बोलने की बारी आई तो उन्होंने पहले अपनी पत्नी बुशरा बीवी की तारीफ की और कहा कि वे उन्होंने मुल्क के लिए लगातार दुआ की.

इसके बाद इमरान ने कहा कि दुनिया चाहे कश्मीरियों के साथ हो या न हो पाकिस्तान उनके साथ खड़ा रहेगा. हम कश्मीरियों के साथ इसलिए खड़ा होना चाहते हैं क्योंकि हम अल्लाह को खुश करना चाहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com