उत्तर प्रदेश में भारी बारिश-बाढ़ के कारण बीते 4 दिन में 107 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के रिलीफ कमिश्नर ऑफिस के मुताबिक, 26 सितंबर से आज शाम 6 बजे तक 107 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ रविवार को ही 14 लोगों की मौत हो गई. गाजीपुर जिले में 3, चंदौली में 2, अंबेडकर नगर में 2, आजमगढ़ में एक, मिर्जापुर में एक, जौनपुर में एक, बलिया में एक, फतेहपुर में एक, अयोध्या में एक और रायबरेली में एक की मौत हो गई.
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यभर के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने बारिश से जुड़े हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये का मुआवजा देने के भी आदेश दिए थे.
बिहार में रविवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह एवं जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. बिहार की राजधानी पटना भी बाढ़ की चपेट में हैं.