IRCTC का IPO सोमवार 30 सितंबर को खुल रहा

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 30 सितंबर को खुल रहा है. कंपनी इस आईपीओ से 645 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. यह ऑफर 03 अक्टूबर को बंद होगा और इसका प्राइस बैंक 315 से 320 रुपये रखा गया है.

सरकार अपने विनिवेश कार्यक्रम के द्वारा इस ऑफर के द्वारा कंपनी के 2.01 करोड़ शेयर यानी 12.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. इसका मिनिमम बिड साइज 40 शेयरों का होगा यानी कम से कम 40 शेयरों में निवेश किया जा सकता है. अभी इस कंपनी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन शेयरों की बिक्री के बाद सरकार की हिस्सेदारी घटकर 87.4 फीसदी ही रह जाएगी. इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये की है और फ्लोर प्राइस इसका 31.5 गुना और कैप प्राइस 32 गुना है. इससे आईआरसीटीसी को 635 से 645 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

आईपीओ के तहत जो शेयर जारी किए जा रहे हैं, उसका 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को आवंटित होगा, जिसमें से 2 लाख इक्विटी शेयर म्यूचअल फंड को मिलेंगे. इसी तरह 15 फीसदी शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) यानी बड़े निवेशकों के लिए होंगे. इस तरह छोटे या आम निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने छोटे निवेशकों और अपने कर्मचारियों को 10 रुपये प्रति शेयर की अतिरिक्त छूट देने की भी घोषणा की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com