प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेंगे और IIT-मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी भी देखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.
चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ, यहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिल भाषा की धूम अमेरिका में भी है. पीएम ने कहा कि हम लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ‘प्लास्टिक फ्री इंडिया’ नहीं है. इस दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं से गांधी@150 के लिए तैयारी करने की अपील की.
माना जा रहा है कि ट्रैफिक जाम या किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से आईआईटी आने के लिए हैलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.