छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं हैं। वे गांधी की विचारधारा को नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा और आरएसएस के लोग ‘गोडसे मुर्दाबाद’ के नारे लगाएंगे, उस दिन मैं मानूंगा कि वे गांधी का कितना सम्मान करते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोगों से इतना कहना चाहता हूं कि वो गोडसे किस दिन मुर्दाबाद कहेंगे। जिस दिन इन लोगों ने गोडसे को मुर्दाबाद कह दिया, उस दिन मैं मानूंगा कि वो गांधी का कितना सम्मान करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों से कहता हूं कि वो सड़क और चौक-चौराहों पर खड़े हो, साथ मैं मोहन भागवत भी खड़े हो और गोडसे मुर्दाबाद या गांधी के हत्यारे मुर्दाबाद का नारा लगाएं तब मानूंगा कि वो गांधी से कितना प्रेम करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा, आरएसएस और विश्वहिंदू परिषद के नेताओं के घर में लगी गोडसे की तस्वीर और मूर्ति पर जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्रवाई कर लेंगे। उस दिन मैं मान लूंगा कि नरेंद्र मोदी जी सच्चे गांधीवादी हो चुके हैं।